बोकारो , दिसंबर 01 -- झारखंड में बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट पिकनिक स्थल पर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शव के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए उस क्षेत्र गए थे, तभी उन्होंने शव देखा। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे तेनुघाट ओपी प्रभारी भजन लाल महतो ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अस्पताल भेज दिया है।
प्रभारी लाल महतो ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उसके सिर और चेहरे पर लगे चोटों से स्पष्ट है कि उसकी मौत अपराध के कारण हुई है।
पुलिस ने शव को तेनुघाट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, ताकि संबंधित परिवार या परिचितों की पहचान हो सके।
स्थानीय पुलिस ने इसे हत्या मानते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में भय का माहौल है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक की पहचान या जानकारी हो तो तुरंत ओपी थाना से संपर्क करें, ताकि मामले का जल्द खुलासा किया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित