बोकारो , अक्टूबर 13 -- झारखंड में बोकारो जिले के चंदनक्यारी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में यहां के सैकड़ो महिलाओं ने आज शराब बंदी की मांग को लेकर जुलूस निकाला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस इलाके में अवैध शराब की बिक्री और अवैध शराब बनाई जा रही है। इसके खिलाफ महिलाओं ने जुलूस निकालकर नाराजगी व्यक्त की।

महिलाओं का कहना है कि इस इलाके में अवैध शराब बनाने का कई मिनी फैक्ट्री चलाया जा रहा है और इसकी बिक्री प्रत्येक गली मोहल्ले में की जा रही है, इसके बावजूद आबकारी विभाग और पुलिस के लोग इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते। अवैध शराब बिक्री के कारण लोग काफी परेशान है। चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निश्चितपुर और इस इलाके में भी अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने चास मुफस्सिल थाना को कई बार शिकायत की इसके बावजूद यहां अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जुलूस में शामिल महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के कई केंद्रों पर धावा बोला और शराब को नष्ट कर दिया।

महिलाओं ने अवैध शराब निर्माण के कई भट्ठियों पर भी धावा बोलकर अवैध शराब निर्माण से संबंधित सामग्रियों को नष्ट किया। पुलिस ने बताया कि इस इलाके में अवैध शराब बिक्री और बनाने जाने के खिलाफ कई कार्रवाई की गई है, इसके बावजूद लोग शराब बनाकर बिक्री कर रहे हैं। पुलिस इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित