बोकारो , अक्टूबर 12 -- झारखंड में बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच-23 पर एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की आज दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना अंसारी मोड़ (पेटरवार प्रखंड) के सामने की है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ने बुजुर्ग को इस कदर कुचल दिया कि शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। कुछ इस प्रकार की देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए और कई लोग मौके से सहमकर लौट गए।
ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भयावह दुर्घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। मृतक की पहचान इसी प्रखंड के अंबाडीह निवासी जानकी महतो (58 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पेटरवार से आलू लेकर अपनी साइकिल से घर लौट रहा था। इसी बीच ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है। गुस्साए लोगों ने एनएच-23 को जाम कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाने के लिए लोगों से बातचीत शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित