रांची , नवम्बर 24 -- झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार में लिखा, प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने अपने सहज व्यक्तित्व और उत्कृष्ट अभिनय से करोड़ों दिलों में विशेष स्थान बनाया।
उनका जाना भारतीय फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
शोकाकुल परिवारजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा, "भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है। धर्मेंद्र जी ने अपने सरल, सहज और प्रभावशाली अभिनय से पीढ़ियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। उनका व्यक्तित्व जितना विनम्र था, उतना ही प्रेरणादायक भी।
धर्मेंद्र जी का जाना फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना करता हूं और शोकग्रस्त परिवारजनों, उनके प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित