जालंधर , अक्टूबर 10 -- पंजाब के जालंधर में बॉडी बिल्डर एवं अभिनेता वरिंदर सिंह का शुक्रवार को मॉडल टाउन के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वरिंदर सिंह का गुरुवार को अमृतसर के एक अस्पताल में ऑपरेशन दौरान दो बार हृदयघात होने से निधन हो गया था। वरिंदर घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस स्थित अपने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी अचानक उनके कंधे की नस दब गयी। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

वरिंदर का जन्म 28 दिसंबर 1982 को गुरदासपुर के तलवंडी में हुआ था। साल 2000 में वह जालंधर आये थे। इसके बाद लायलपुर खालसा कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की। वह प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और एक्टर थे। घुम्मन ने बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के साथ टाइगर श्री में काम किया। इसके साथ मिस्टर इंडिया भी रहे।

वरिंदर के भतीजे ने कहा, " ताया का डोला बंप कर रहा था, इसलिए वह मसल्स का ऑपरेशन करवाने अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल गये थे।"उनके प्रबंधक यादविंदर सिंह, जो उस समय दुबई में थे, ने कहा था कि वरिंदर पिछले कुछ समय से दर्द की शिकायत कर रहे थे और हाल ही में भी उन्होंने दर्द के बारे में बताया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित