बैतूल , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश के बैतूल-सारणी स्टेट हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि 16 वर्षीय पीयूष उईके ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार राजेश काजले की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसा रानीपुर और डैम जोड़ के बीच गुरुवार देर रात हुआ।

जानकारी के अनुसार सुखलाल पांसे अपनी पत्नी संतो पांसे और दामाद राजेश काजले के साथ शाहपुर से खोखरा जा रहे थे। आमढाना के पास पेट्रोल पंप के सामने उनकी बाइक सामने से आ रही पीयूष उईके की बाइक से टकरा गई। टक्कर में सुखलाल और उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को घोड़ाडोंगरी सीएचसी भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर जाम भी लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित