बैतूल, 01अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार देर शाम आठनेर रोड पर भरकावाड़ी जोड़ के पास एक डंपर और मोटरसायकल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आठनेर रोड पर भरकावाड़ी जोड के पास डंपर की चपेट में आने से सुनारखापा निवासी सुनील धुर्वे (33) की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर मौके पर पलट गया। गंभीर हालत में सुनील को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सको नें उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों के मुताबिक सुनील अपनी भतीजी को लेने हथनाझिरी जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रहे डंपर ने उनकी मोटरसायकल को टक्कर मार दी।

गांव के सरपंच विजय ने बताया कि सुनील आदिवासी संगठन जयस से जुड़े थे और पिकअप वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चे रह गए हैं। हादसे की खबर से गांव में गहरा शोक छा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित