बैतूल , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश की बैतूल जिला पुलिस ने करीब 2.43 करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये मामला जयवंती हाक्सर शासकीय महाविद्यालय (जेएच कॉलेज) से जुड़ा है। गंज थाना पुलिस ने कल आरोपी रिंकू पाटिल (40) को साइबर सेल और मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
यह मामला दिसंबर 2024 में उजागर हुआ था, जब महालेखाकार, मध्यप्रदेश ग्वालियर ने 2019 से 2024 तक कॉलेज का ऑडिट किया। रिपोर्ट में 'गांव की बेटी योजना' सहित अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं में संदिग्ध भुगतान सामने आए। ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर बैतूल ने जांच दल गठित किया। जांच में सामने आया कि कॉलेज कर्मचारी दीपेश डेहरिया, प्रकाश बजारे और रिंकू पाटिल ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी राशि को निजी खातों में डाला।
इन तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित