बैतूल , नवम्बर 29 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिला जेल में सजा काट रहे एक बंदी की शनिवार सुबह मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक को कुछ ही दिनों में रिहाई मिलने वाली थी। शनिवार सुबह बंदी को अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अमरावती घाट क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय प्रकाश बाबूराव के रूप में हुई है। प्रकाश को अपने चाचा की गैर-इरादतन हत्या (धारा 304 भाग-2) के मामले में सात वर्ष की सजा सुनाई गई थी और वह पिछले साढ़े पांच वर्षों से बैतूल जिला जेल में बंद था।
जेल अधीक्षक योगेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार, शनिवार को प्रकाश जेलकर्मी राकेश पांडे के साथ सफाई कार्य के लिए जेल परिसर से बाहर गया था। इसी दौरान उसे अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। साथी कर्मियों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी यह भी मिली है कि प्रकाश को अच्छे आचरण के कारण कुछ ही दिनों में रिहाई मिलनी थी। रिहाई की तैयारी के चलते उसने अपने कपड़े और जूते धोकर रख लिए थे। प्रकाश बाबूराव को अमरावती घाट बस स्टैंड पर लक्ष्मण नामक व्यक्ति की मौत के मामले में गैर-इरादतन हत्या का दोषी ठहराया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित