बैतूल , अक्टूबर 14 -- जल संरक्षण में जनभागीदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए मध्यप्रदेश के बैतूल जिले ने देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। केंद्र सरकार के जल संसाधन और नदी विकास विभाग द्वारा संचालित 'जल संचय जनभागीदारी अभियान' में बैतूल ने वेस्टर्न जोन में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर केंद्र सरकार जिले को 25 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान करेगी।
यह सफलता कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन के नेतृत्व में संभव हुई। नेशनल वाटर मिशन के मिशन डायरेक्टर ने कलेक्टर सूर्यवंशी को इस उपलब्धि पर बधाई दी। सीईओ अक्षत जैन ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 से 31 मई 2025 के बीच जिले में 13,499 जल संरक्षण कार्य पूरे किए गए, जिनमें खेत तालाब, स्टॉप डैम, कंटूर ट्रेंच, सोकपिट, चेक डैम, कपिलधारा और तालाब सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शामिल हैं।
बैतूल में जल संरक्षण को जन आंदोलन का रूप दिया गया, जिसमें उद्योगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। पुराने जलस्रोतों का पुनर्जीवन और वर्षा जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण से जिले में पानी का स्तर बेहतर हुआ। लगातार चल रहे जनजागरूकता अभियानों और सामूहिक प्रयासों से बैतूल ने जल संरक्षण में देश के लिए नई मिसाल कायम की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित