बैतूल , जनवरी 26 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का संदेश पढ़कर नागरिकों को संबोधित किया। ध्वजारोहण के बाद आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।

समारोह में एसएएफ, जिला पुलिस बल, वन विभाग, होमगार्ड, शौर्य दल, एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न स्कूलों की टुकड़ियों ने अनुशासित परेड प्रस्तुत की। परेड कमांडर दिनेश मर्सकोले और सेकंड इन कमांड गजेंद्र केन रहे। पुलिस बल का नेतृत्व उप निरीक्षक इरफान कुरैशी ने किया, जबकि एसएएफ प्लाटून की कमान उप निरीक्षक अखिलेश राव ने संभाली। जिला होमगार्ड की प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे और वन विभाग की टुकड़ी का नेतृत्व अरविंद शुक्ला ने किया।

जेएच कॉलेज की सीनियर विंग एनसीसी की अगुवाई अनुसुइया धुर्वे ने की, जबकि सीनियर डिवीजन एनसीसी का नेतृत्व निलेश उइके ने किया। एनएसएस यूनिट का नेतृत्व नरगिश शाह और नितिन पवार ने किया। ट्रैफिक वार्डन दल की कमान सनी ठाकुर के हाथों में रही। भारत भारती स्कूल और पुलिस बल के बैंड दलों ने देशभक्ति धुनों से माहौल को और भी जोशीला बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित