बीकानेर, सितम्बर 30 -- राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधायें मुहैया करवाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
श्री गोदारा मंगलवार को राजस्थान में बीकानेर जिले के धीरेरा स्टेशन, सोढवाली एवं अजीतमाना में एक करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास करने के बाद ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। पचपन-पचपन लाख रुपये की लागत से बनने वाले इन केंद्रों से क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार सतत कार्य कर रही है। उन्होंने सभी स्थानों पर भवन पूर्ण गुणवत्ता से और समयबद्ध बनाने के निर्देश दिये।
श्री गोदारा ने कहा कि इन उप-स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, निःशुल्क जांच एवं दवाइयों की सुविधा, आकस्मिक प्राथमिक इलाज सेवायें जैसी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध होंगी। इससे ग्रामीणों को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए बीकानेर अथवा लूणकरणसर नहीं आना पड़ेगा। इससे बुजुर्गों और बच्चों को विशेष राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में ठोस कदम है। 'शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकनणसर' का संकल्प साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित