बेमेतरा , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के पीजी कॉलेज परिसर में शनिवार को प्रस्तावित नालंदा परिसर (सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन) का भूमिपूजन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दीपेश साहू ने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर किया। लगभग चार करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक 250 सीटर अध्ययन केंद्र शहर के विद्यार्थियों और ज्ञानप्रेमी नागरिकों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगा।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित