बेमेतरा, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को करीब आठ लाख 20 हजार रुपए का गांजा नष्ट किया।

यह कार्रवाई बायोटेक फ्युल्स प्राइवेट लिमिटेड, पथर्रा में जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में की गई। जिसकी जानकारी आज पुलिस ने मीडिया को दी।

पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की मौजदूगी में 26 प्रकरणों से जब्त कुल 81 किलो 932 ग्राम गांजा को जलाकर नष्ट किया गया। इनमें सबसे अधिक सिटी कोतवाली क्षेत्र के 10 प्रकरणों से 58 किलो 641 ग्राम गांजा शामिल था।

इस कार्रवाई में एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू , एएसपी ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी डॉ. पलक नंद सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस विभाग ने कहा कि यह कदम जनसामान्य की सुरक्षा और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित