बेमेतरा , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के युवाओं ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी ) 2024 की परीक्षा में रिकॉर्ड प्रदर्शन कर बेमेतरा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। इसी उपलब्धि को सम्मान देते हुए जिला प्रशासन की ओर से आज कलेक्टरेट के दृष्टि सभाकक्ष में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच के दम पर यह बड़ी सफलता हासिल की है, जो न सिर्फ परिवारों बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

कलेक्टर ने युवाओं को आगे की सेवाओं में पारदर्शिता, जनता की भलाई और कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में चरित्र और संवेदनशीलता ही किसी अधिकारी की असली पहचान होती है।

समारोह में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये अधिकारी आने वाले समय में ईमानदारी और दक्षता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

समारोह के अंत में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी चयनित उम्मीदवारों को "बेमेतरा का गौरव" बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित