शिवपुरी , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का फोटो छपा हुआ बेनामी एक आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी लाइसेंसी शस्त्रधारकों को शस्त्र लेकर दशहरा पूजन के लिए आमंत्रित किया गया है।
आमंत्रण पत्र में दशहरा पूजन के लिए चंबल क्षेत्र के एवं आसपास के सभी लाइसेंस वाले शस्त्र धारकों को अपने अपने शस्त्र लेकर आज पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन हेतु आमंत्रित किया गया है। इस आमंत्रण पत्र पर विधायक पिछोर प्रीतम लोधी का हाथ में धारदार हथियार लिए हुए अपने समर्थकों के साथ फोटो छपा है तथा कार्ड पर नाम किसी का नहीं है।
यह पिछले कुछ दिनों से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिला प्रशासन एवं पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
इसी बीच जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा कल रात भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत जिले में रैली, सभा तथा किसी भी प्रदर्शन के दौरान आग्नेय शस्त्र एवं चाकू आदि एवं ऐसी कोई भी वस्तु जिसको फेंक कर किसी को क्षति पहुंचाई जा सके, वह लेकर आने पर और सार्वजनिक प्रदर्शन पर लगा दिया गया है।
जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वाहनों के अलावा बोतल कट्टी आदि में डीजल पेट्रोल ना दिया जाए। जिला कलेक्टर द्वारा यह आदेश कल देर रात दिया गया है जो तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित