शामली, सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला क्षेत्र में पुत्री की हत्या करने के मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाल अपचारी भाई को हिरासत में लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा व नाल में फंसा खोखा भी बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के गांव अम्बेहटा निवासी जुल्फान ने अपनी पुत्री सना को किसी युवक के साथ फोन पर बात करते समय देख लिया था। क्रोध में आकर वह नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर सना को छत पर ले गया और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता व उसके पुत्र ने तमंचा शव के पास ही रख दिया तथा हत्या को आत्महत्या में बदलने का पूरा प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित