बेगूसराय , नवंबर 23 -- बिहार मे बेगूसराय जिले की मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 258.75 ग्राम स्मैक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि खम्हार गांव के पास दो युवक भारी मात्रा में स्मैक लेकर मंझौल की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खम्हार गांव के समीप बाइक चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस की टीम ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 258.75 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके बाद दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के लावा गांव निवासी अंकित कुमार और बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये से अधिक है। दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे इस अवैध कारोबार में कब से जुड़े थे और स्मैक की बड़ी खेप किसे आपूर्ति की जानी थी। इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित