बेंगलुरु , अक्टूबर 10 -- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार को पॉक्सो मामले के एक आरोपी ने अदालत भवन से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मृतक की पहचान गौतम एम के रूप में की, जिसे सिटी सिविल अदालत भवन में यौन उत्पीड़न के एक मामले की सुनवाई के लिये लाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, गौतम अचानक इमारत के किनारे की ओर भागा और नीचे कूद गया।
इससे उसे गंभीर चोटें आयी और फिर उसे आनन-फानन में विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी इससे पहले परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में बंद था और न्यायिक हिरासत में था। अदुगोडी पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो के तहक मामला दर्ज किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित