इस्लामाबाद , दिसंबर 25 -- संयुक्त राष्ट्र (संरा) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की गिरफ्तारी की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें जिन परिस्थितियों में रखा गया है उससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है जो उनकी प्रताड़ना की तरह है।

संरा की विशेष दूत एलिस जिल एडवर्ड्स ने प्रताड़ना एवं अन्य क्रूर, अमानवीय एवं अपमानजनक बर्ताव पर पाकिस्तानी प्रशासन से अनुरोध किया कि वह 2023 से कारावास में बंद श्रीमती बुशरा के स्वास्थ्य पर तुरंत ध्यान दे।

उल्लेखनीय है कि श्री खान और उनकी पत्नी को घूस के एक मामले में जनवरी में दोषी पाए जाने पर क्रमशः 14 साल और सात साल की सज़ा सुनायी गयी थी। दोनों को श्री खान के कार्यकाल के दौरान 'तोहफ़े कबूलने के लिये' शनिवार को 17-17 साल की अतिरिक्त सज़ा सुना दी गयी। इस फैसले में श्री खान और उनकी पत्नी को विश्वासघात का दोषी पाये जाने पर 10 साल और भ्रष्टाचार के लिये सात साल की सज़ा हुई है।

संरा दूत सुश्री एडवर्ड्स ने एक बयान में खबरों का हवाला देते हुए कहा कि श्री खान की पत्नी को एक छोटे, अंधेर और गंदे कमरे में रखा गया है। उन्होंने श्रीमती बुशरा की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना और यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें बुनियादी मानवीय गरिमा के अनुरूप सुविधाएं मिल रही हैं।

सुश्री एडवर्ड्स ने कहा, "ये परिस्थितियां न्यूनतम अंतरराष्ट्रीय मानकों से बहुत बदतर हैं।" उन्होंने कहा कि कारावास में किसी भी शख्स को इतनी खराब परिस्थितियों, अकेलेपन से नहीं गुज़रना चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी को भी इतना खराब खाना और पानी नहीं दिया जाना चाहिये, न ही अपने परिजनों से मिलने से रोकना चाहिये।

सुश्री एडवर्ड्स ने जेल अधिकारियों द्वारा बीबी को कथित तौर पर अलग-थलग रखने पर चिंता जताई और कहा कि उन्हें दिन में 22 घंटे अकेले रखा जा रहा था। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि वह अपने वकीलों से बात कर सकें, परिवार के सदस्यों से मिल सकें और हिरासत के दौरान इंसानों से ठीक से संपर्क रख सकें। सुश्री एडवर्ड्स इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार के समक्ष श्री खान की पत्नी का मामला उठाकर स्पष्टिकरण और 'सुधारात्मक कार्रवाई' की मांग कर चुकी हैं।

इस चेतावनी से पहले सुश्री एडवर्ड्स ने श्री खान की गिरफ्तारी पर पर टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया था कि उनके साथ अमानवीय, अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है जो लगभग प्रताड़ना के बराबर है। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिये कहा था कि उनकी कैद पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित