बुलंदशहर , नवम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार रात थाना सिकन्दराबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अंतरराज्यीय वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार यह बदमाश दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न जिलों में लूट, चोरी और अन्य गंभीर अपराधों के लिए पुलिस की सूची में शामिल था। गिरफ्तार अपराधी पर तीनों राज्यों में कुल 28 मामले दर्ज हैं।

सिटी पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद ने आज बताया कि मंगलवार देर रात दनकौर तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने तेजी से मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल बिजलीघर के पास अनियंत्रित होकर गिर गई। अपने आपको घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित