बुलन्दशहर , जनवरी 15 -- बुलन्दशहर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो ऑनलाइन ऑर्डर पर मोटरसाइकिल चोरी कर ग्राहकों तक पहुंचाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की कुल 21 मोटरसाइकिलें और एक मास्टर चाबी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 जनवरी को थाना अनूपशहर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ग्राम बच्चीखेड़ा के पास से दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल व मास्टर चाबी सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय और नदीम, दोनों निवासी पाठक मोहल्ला नई बस्ती, कस्बा व थाना जहांगीराबाद, जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित