सीहोर, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के सीहारे जिले में स्थित नर्मदा नदी के बुधनी घाट पर आज नहाने के दौरान तीन युवक डूबने लगे, इनमें से एक को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि दो युवक लापता हैं। पुलिस और गोताखोरों की टीम दोनों युवकों की तलाश कर रही है। बुदनी थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी ने बताया कि रायसेन जिले के दीवानगंज के निवासी तीनों युवक नदी में स्नान करने के बाद प्रसिद्ध सलकनपुर स्थित विजयासन धाम के दर्शन के लिए जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। लापता युवकों की पहचान नीलेश साहू और अमन साहू के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की निगरानी में लापता युवकों की तलाश में मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नदी की तेज धारा और गहराई के कारण तलाश में बचाव दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घाट पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और लापता युवकों के परिजन मौजूद हैं। हादसे के बाद से घाट पर अफरातफरी का माहौल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित