बुखारेस्ट , अक्टूबर 17 -- रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में शुक्रवार को एक अपार्टमेंट ब्लॉक में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 13 अन्य घायल हो गये।
आपातकालीन विभाग के प्रमुख राएद अराफात ने कहा कि बचाव दल को एक और पीड़ित मिला है लेकिन हमारे पास अभी और कोई जानकारी नहीं है। विस्फोट में तीसरी मौत की पुष्टि हो चुकी है।
कैलिया राहोवेई स्थित एक आवासीय इमारत में हुए इस विस्फोट के कारण कई अपार्टमेंटों को भारी नुकसान पहुंचा। आपातकालीन अधिकारियों के अनुसार, इसमें कई लोग घायल हो गये और झुलस गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित