अलवर , अक्टूबर 19 -- राजस्थान के अलवर जिले में एक महिला ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रेखा गुप्ता (50) घुटनों का ऑपरेशन कराने के बाद तनाव में रहने लगी थी। शनिवार को उसने परिवार के साथ खरीदारी भी की। देर रात करीब एक बजे तक परिवार के लोग दिवाली मनाने पर चर्चा कर थे। सुबह करीब पांच बजे उन्होंने रेखा को दूसरे कमरे में पंखे में रस्सी के फंदे से लटके देखा।

पुलिस ने बताया कि वह ऑपरेशन के बाद दवाओं को लेकर तनाव में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित