मुंबई , अक्टूबर 10 -- सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम एवं गैस कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) बिक्री क्षेत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल) के साथ एक रणनीतिक गठबंधन किया है।
शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में इसे एक अभिनव पहल बताते हुए कहा गया है कि इसे भविष्य के विकास को बढ़ावा देने और भारत के लिए एक स्थायी ऊर्जा ढांचा स्थापित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इस करार पर बीपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक ( परियोजना एवं विपणन, गैस) और आरबीएमएल के गैसीय ईंधन प्रभाग के प्रमुख संजय पंडिता ने हस्ताक्षर किए। बीपीसीएल के विपणन निदेशक शुभंकर सेन कंपनी के गैस ईंधन व्यवसाय के प्रमुख राहुल टंडन , आरबीएमएल के अध्यक्ष सार्थक बेहुरिया और आरबीएमएल के सीईओ अक्षय वाधवा उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित