ढाका , अक्टूबर 11 -- बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के सचिव इफ्तिखार रहमान मिठू ने शनिवार को बताया कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग का अगला संस्करण दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक पांच टीमों के बीच खेला जाएगा।
इफ्तिखार ने शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकारों को बताया कि अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले समय की कमी के कारण यह फैसला लिया गया है।
इफ्तिखार ने कहा, "बोर्ड ने दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक बीपीएल की मेजबानी करने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा, "इस साल हमारे पास जो छोटी अवधि है, उसे देखते हुए हम पांच टीमों के साथ सहज हैं। इसका मतलब यह नहीं कि भविष्य में छह या सात टीमें नहीं हो सकतीं, लेकिन हमारी प्राथमिकता एक महीने की अवधि में पांच टीमों का बीपीएल आयोजित करना है।"उन्होंने कहा, "रुचि पत्र (ईओआई) की घोषणा कल की जाएगी।''यह संभव है कि मौजूदा बीपीएल चैंपियन फॉर्च्यून बारिशल बीपीएल के अगले संस्करण में हिस्सा न ले। फॉर्च्यून बारिशल टीम का नेतृत्व कर रहे तमीम इकबाल ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे अमीनुल इस्लाम के नेतृत्व में सभी प्रकार के क्रिकेट का बहिष्कार कर रहे हैं और उन्हें अवैध करार दे रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित