बीजापुर, अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तीन आवासीय विद्यालयों में स्पेशल एजुकेटर के अस्थाई रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत पीएमश्री योजना के अंतर्गत की जा रही है।
इस भर्ती अभियान के तहत आवासीय पोटाकेबिन आश्रम बीजापुर, पोटाकेबिन चेरपाल और आवासीय आदर्श गुरुकुल स्कूल पेगड़ापल्ली में स्पेशल एजुकेटर के पद भरे जाने हैं। आवेदन केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन फॉर्म 10 अक्टूबर 2025 से जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा कार्यालय बीजापुर से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदनों की जांच-स्क्रूटनी की अंतिम तिथि पांच नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 शाम 5:30 बजे तक रखी गई है। अंतिम चयन सूची 25 नवंबर 2025 तक जारी की जाएगी। यह भर्ती विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में सहयोग के उद्देश्य से की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित