बीजापुर, अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित सेन्ट्रल लाइब्रेरी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन आदि कर्मयोगी अभियान के तहत किया गया था।जिसमें जिले के 187 गांवों की ग्राम कार्ययोजना तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
कौशल विकास विभाग और जनजातीय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 14 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक ग्राम कार्ययोजना तैयार कर प्रतियोगिता पूरी की।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने शुक्रवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छह विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने विद्यार्थियों को नवाचार और तकनीकी कौशल के माध्यम से ग्रामीण विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित