बीजापुर , नवंबर 23 -- बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना नैमेड़, भोपालपट्टनम पुलिस तथा कोबरा 210 बटालियन की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल सात माओवादी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पहली कार्रवाई थाना नैमेड़ और कोबरा 210 की संयुक्त टीम द्वारा 21 नवंबर को कांडका-जपेली जंगल में सर्चिंग के दौरान की गई। टीम ने मौके से पांच माओवादी सदस्यों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में कमलू ओयाम, लक्ष्मण उरसा, लेकाम आयतु, लच्छू ओयाम और पंडरू उरसा शामिल हैं। ये सभी मोसला और दुरधा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न माओवादी संगठनों आरपीसी भूमकाल मिलिशिया, जीआरडी, डीएकेएमएस और जनताना सरकार से जुड़े हुए हैं। इनके पास से टिफिन बम और कार्डेक्स वायर बरामद किए गए, जिसे यदि समय रहते नहीं पकड़ा जाता तो बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित