बीजापुर, सितम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिला पुलिस ने सोमवार को एक विशेष सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद हुए 26 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंपे।
इन मोबाइल फोनों का अनुमानित मूल्य लगभग 3,50,000 रुपये है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने स्वयं यह मोबाइल फोन नागरिकों को वापस किए। इस अवसर पर यादव ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास नागरिकों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दर्शाने की दिशा में एक कदम है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में साइबर सेल की टीम ने उपस्थित नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उप पुलिस अधीक्षक शरद जायसवाल और साइबर सेल प्रभारी विवेकानंद पटेल ने लोगों को ऑनलाइन ठगी, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित