भुवनेश्वर , अक्टूबर 15 -- ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) की महिला शाखा, बीजू महिला जनता दल (बीएमजेडी) ने आज मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार ओडिया मेडिकल छात्रा के साथ बातचीत का वीडियो जारी करने के लिए कड़ी आलोचना की।

बीएमजेडी के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि पीड़िता की बातचीत को सार्वजनिक करना सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है, जो यौन उत्पीड़न पीड़िता की पहचान उजागर करने पर रोक लगाते हैं।

बीएमजेडी की वरिष्ठ महासचिव तुकुनी साहू ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के 15 महीने के शासन के दौरान ओडिशा में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो गई है।

उन्होंने कहा, "दुष्कर्म , सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं, फिर भी मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कोई चिंता नहीं दिखाते हैं।"सुश्री साहू ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना निंदनीय है, लेकिन पीड़िता के साथ अपनी बातचीत को सार्वजनिक करने का मुख्यमंत्री का कृत्य "और भी निंदनीय" है।

बीएमजेडी महासचिव सुमित्रा जेना ने दोहराया कि मुख्यमंत्री ने मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो प्रसारित करके सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित