बीकानेर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात दो कारों की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य तीन घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बीकानेर-जोधपुर राजमार्ग पर एक होटल से विवाह समारोह से कार से लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार उनकी कार से टकरा गयी। इससे एक युवक और एक महिला की मौत हो गयी जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गये।
दुर्घटना वजह से रास्ता अवरुद्ध हो गया जिससे वाहनों का आवागमन रुक गया। राजमार्ग गश्ती दल ने क्रेन की सहायता सेे कारों को हटवाकर आवागमन सुचारु करवाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित