जालंधर, सितम्बर 30 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पंजाब में जालंधर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार को जिला अस्पताल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (मेडिकल) डॉ. शिव कुमार ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में बल के 36 सदस्यों एवं उनके परिजनों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसी क्रम में, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के अंतर्गत सभी सेक्टर मुख्यालयों और यूनिटों ने भी अपने-अपने स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित