भोपाल , अक्टूबर 3 -- भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की रजत जयंती के अवसर पर शुक्रवार को भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में दूरसंचार महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गीत, नृत्य, नाटक और मिमिक्री जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर बीएसएनएल मध्यप्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीएसएनएल के लिए आज का दिन गर्व का है। दूरसंचार विभाग की गौरवशाली परंपराओं को निभाते हुए बीएसएनएल ने सफलताओं और उपलब्धियों से भरे 25 वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल अब पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4जी सेवाएँ शुरू कर चुका है और शीघ्र ही देशभर में 5जी सेवाओं का लोकार्पण भी होगा।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल परिवार के सभी सदस्यों की कड़ी मेहनत के कारण कंपनी लगातार लाभ की ओर अग्रसर है और विश्वास है कि बीएसएनएल भविष्य में भी देश के दूरदराज क्षेत्रों तक विश्व स्तरीय संचार सेवाएँ पहुँचाकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता रहेगा।

कार्यक्रम के समापन पर दूरसंचार महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने सभी कलाकारों, अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की। उन्होंने सफल आयोजन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और बीएसएनएल परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित