अमरोहा, नवंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची संशोधन में कार्यरत बीएलओ द्वारा आत्महत्या के मामले बढ़ने पर राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने चिंता जताई है।
टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव यशपाल सिंह ने रविवार को कहा कि मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया (एसआईआर)का निर्धारित लक्ष्य,किसी बीएलओ (बूथ लेवल आफिसर) की जान की कीमत से ऊपर नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार व उच्चाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना ज़रूरी हो जाता है कि कहीं कोई बीएलओ अपनी जान दांव पर लगा कर टारगेट तो पूरा न कर रहा है।
शिक्षक नेता यशपाल सिंह ने बतौर बीएलओ मुरादाबाद के शिक्षक सर्वेश सिंह (40) द्वारा रविवार को आत्महत्या मामले में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उचित विश्राम और चिकित्सा सुविधा के बगैर उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के दबाव के चलते तनाव की वजह से बीएलओ की ड्यूटी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि बीएलओ के रूप में शिक्षक/कर्मचारी अत्यधिक दबाव की वजह से मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। जिससे लगातार आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और उच्चाधिकारियों को तुरंत कार्यभार में कटौती, दो या तीन बीएलओ की एक साथ तैनाती की जाए ताकि काम का बंटवारा होने से अतिरिक्त दबाव कम हो सके। मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने, तनाव प्रबंधन और काउंसलिंग प्रशिक्षण सत्र, विशेष निगरानी में स्वास्थ्य सुरक्षा उपाय अनिवार्य किए जाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित