मुंबई , अक्टूबर 12 -- महाराष्ट्र में विशेष रूप से बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज होने लगी हैं और इसी कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे रविवार को शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पहुंचे और अपराह्न में दोनों भाइयों ने एक साथ भोजन किया।

इसके बाद सियासी गलियारे में ये कयास लगाने जाने लगे हैं कि दोनों चचेरे भाइयों के बीच राजनीतिक गठबंधन कर सकते हैं। श्री राज के साथ उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्य भी मातोश्री पहुंचे थे। उन्होंने इस यात्रा को निजी बताया।

श्री राज ठाकरे ने मातोश्री में प्रवेश करते ही संवाददाताओं से कहा, "यह एक पारिवारिक मुलाकात है। मेरी मां मेरे साथ हैं।"हाल के महीनों में ठाकरे चचेरे भाइयों के बीच छठी ऐसी मुलाकात है, जो बढ़ती निकटता की ओर इशारा करती है जो व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित