ढाका , दिसंबर 25 -- बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान लंदन में 17 साल निर्वासन में बिताने के बाद गुरुवार को ढाका लौट आये।

श्री रहमान की वापसी 12 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले बंगलादेश के उथल-पुथल भरे राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण क्षण के तौर पर देखा जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के बड़े बेटे श्री रहमान सुबह की फ्लाइट से स्वदेश पहुंचे। अवामी लीग सरकार के कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद उन्होंने खुद ही देश छोड़ दिया था।

जब श्री रहमान गुरुवार को देश लौटे तो एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ उनके स्वागत के लिये एयरपोर्ट आई। बीएनपी के झंडे और पटके लिये समर्थक एवं कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और पूरे जोश के साथ श्री रहमान का स्वागत किया।

श्री रहमान की वापसी बंगलादेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हुई है। अंतरिम सरकार ने बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता के बीच राष्ट्रीय चुनावों की घोषणा की है। इस अवधि में सड़कों पर अक्सर अशांति रही है और कट्टरपंथी भीड़ सार्वजनिक स्थलों पर तोड़फोड़ और आगज़नी के लिये ज़िम्मेदार रही है।

इस बीच, बीएनपी के सामने अपनी चुनौतियां हैं। देश के कई हिस्सों में उसके जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं पर जबरन वसूली और अराजकता के आरोप लगने से पार्टी की छवि खराब हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित