नयी दिल्ली , नवम्बर 24 -- सरकार की मेक-इन-इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल को बढ़ावा देने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और फ्रांस की कंपनी सफरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस (एसईडी) ने भारत में स्मार्ट हथियार प्रणाली , हैमर बनाने के लिए एक संयुक्त उपक्रम सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर सोमवार को बताया कि बीईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज जैन और एसईडी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एलेक्जेंडर ज़िग्लर ने सोमवार को यहां सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार और सफरान के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष ओलिवियर एंड्रीज़ की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए।

यह समझौता इसी वर्ष एयरो इंडिया के दौरान बीईएल और एसईडी के बीच समझौता ज्ञापन की पुष्टि करता है। इस संयुक्त उपक्रम में दोनों कंपनियों की बराबर हिस्सदारी होगी। यह वायु सेना और नौसेना की संचालन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हैमर के विनिर्माण , आपूर्ति और रखरखाव के संबंध में है। इस प्रणाली का धीरे धीरे स्वदेशीकरण बढाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित