नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- कांग्रेस की बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर गुरुवार को यहां उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई जिसमें व्यापक चर्चा के बाद तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया कि चुनाव में जबरदस्त धांधली हुई है और 'वोट चोरी' करके चुनाव जीत गया है जिसके खिलाफ पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने बैठक के बाद देर रात यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं की करीब चार घंटे तक समीक्षा बैठक हुई जिसमें यह स्पष्ट राय बनी कि बिहार के चुनाव परिणाम वास्तविक जनादेश नहीं, बल्कि एक सुनियोजित और मनगढ़ंत परिणाम था।
उन्होंने बताया कि कैसे चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर लक्षित मतदाताओं के नाम हटाए और संदिग्ध नाम जोड़े। पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (एमएमआरवाई) के तहत खुलेआम नकद रिश्वत दी गई और मतदान केंद्रों पर भी इसी तरह मतदाताओं को प्रभावित किया गया। पार्टी ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसा पैटर्न उजागर हुआ जिसे कोई भी स्वतंत्र चुनाव आयोग कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित