पटना , नवंबर 10 -- बिहार में 11 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण के 122 सीटों पर होने वाले चुनाव में छह सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच 'दोस्ताना' मुकाबला होगा।

इनमें से छह सीटें कहलगगांव, सुल्तानगंज, चैनपुर, सिकंदरा (सुरक्षित) , करहगर और नरकटियागंज में महागठबंधन के प्रत्याशी अपने ही गठबंधन के योद्धाओ को चुनौती देते नजर अयेंगे।

बिहार में इस बार के चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) शामिल है।

दूसरे चरण में राजद ने 71, कांग्रेस ने 36, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा माले) ने 06, वीआईपी ने आठ, भाकपा ने चार और माकपा ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किये है।

राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी कहलगगांव, सुल्तानगंज, सिकंदरा (सुरक्षित) और नरकटियागंज में आमने-सामने हैं, वहीं चैनपुर में वीआईपी और राजद के बीच मुकाबला है, जबकि करगहर में भाकपा और कांग्रेस के उम्मीदवार एक दूसरे के खिलाफ चुनावी अखाड़े मे हैं।

कहलगांव सीट पर कांग्रेस के प्रवीण सिंह कुशवाहा और राजद के रजनीश भारती आमने सामने हैं।

जदयू ने यहां दिग्गज कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज पवन कुमार यादव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हैं । इस सीट पर 13 उम्मीदवार चुनावी रण में डटे हुए हैं।

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के केन्द्र बाबा की नगरी के रूप में प्रसिद्ध भागलपुर जिले के सुल्तानगंज सीट पर कांग्रेस के ललन कुमार का मुकाबला अपने ही गठबंधन के घटक दल राजद के चंदन सिन्हा से हो रहा है। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने विधायक ललित नारायण मंडल को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर 14 प्रत्याशी चुनावी रणभूमि में डटे हुये है।

सिकंदरा (सुरक्षित) सीट पर राजद के उम्मीदवार पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी का सामना कांग्रेस के विनोद चौधरी से है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के टिकट पर विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी चुनावी रणभूमि में दूसरी बार ताल ठोक रहे हैं।जनसुराज के सुभाष चंद्र बोस भी मुकाबले में हैं।सिकंदरा (सुरक्षित) सीट पर 10 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।

नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने शाश्वत केदार का सामना राजद के दीपक यादव से हो रहा है।शाश्वत पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडेय के पौत्र हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधायक रश्मि वर्मा को बेटिकट कर संजय कुमार पांडेय को मैदान में उतारा है। नरकटियागंज में 12 उम्मीदवार चुनावी रण में जोर दिखा रहे हैं।

चैनपुर सीट से राजद की ओर से पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द और महागठबंधन के ही घटक दल वीआईपी के बाल गोविन्द बिन्द आमने सामने हैं । जदयू की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां चुनावी रण में उतरे हैं।प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने यहां पूर्व सासंद स्व.लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे को चुनावी अखाड़े में उतार दिया है ।चैनपुर सीट पर 22 प्रत्याशी चुनावी दंगल में डटे हुये हैं।

करहगर सीट से पूर्व मंत्री गिरीश नारायण मिश्र के पुत्र और कांग्रेस के विधायक संतोष कुमार मिश्रा का सामना महागठबंधन के ही घटक दल भाकपा के महेन्द्र प्रसाद गुप्ता से हो रहा है ।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने यहां पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के पुत्र उदय प्रताप सिंह पर दांव लगाया है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के टिकट पर लोकप्रिय भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडेय चुनावी समर में हैं ।करहगर सीट पर 12 उम्मीदवार जोर आजमा रहे हैं।

देखना दिलचस्प होगा कि इन छह सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच होने वाले रोचक मुकाबले में बाजी कौन मारता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित