नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिये हैं और उनकी उम्मीदवारी सूची बुधवार को देर रात तक जारी की जा सकती है।

कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई है। उनका कहना है इस सूची में वे सभी उम्मीदवार शामिल हैं जिनके नाम को लेकर ज्यादा विवाद नहीं था।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि जिन नामों को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं थी ऐसे 25 उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के बाद देर रात उनकी सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सूची में ज्यादा वर्तमान विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है।

कांग्रेस की केद्रीय चुनाव समिति की बुधवार दोपहर को यहां वर्चुअल बैठक हुई जिसमें बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई और 25 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिये गये।

बैठक में पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल, अजय माकन, इमरान प्रतापगढ़ी, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शकील अहमद, प्रणीति शिंदे, सहित कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा की 243 सीटों के लिए पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है। इस चरण में 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित