पटना , नवंबर 27 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में इस बार मतदाता सहभागिता और विजयी उम्मीदवारों के वोट शेयर को लेकर आंकड़े चौंकाने वाले थे और इस मामले में महिलाओं, करोड़पतियों और बाहुबलियों की जीत दिलचस्प रही।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार विधानसभा के 243 विधायकों में 29 महिलायें शामिल हैं। सभी महिला उम्मीदवारों ने कम से कम 29 प्रतिशत या इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत दर्ज की है।

इन महिला विधायकों में धमदाहा से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की लेशी सिंह सबसे आगे रही हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 57 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया है। लेशी सिंह ने 44 प्रतिशत मत भागीदारी और 23 प्रतिशत के अंतर से जीत दर्ज करते हुये महिला विधायकों में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया है।

एडीआर की ओर से किये गये 243 विधानसभा क्षेत्रों के विस्तृत विश्लेषण से पता चलता है कि इस चुनाव में विधायकों ने औसतन 47.61 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीत दर्ज की, जबकि वर्ष 2020 के चुनाव में यह औसत केवल 43.01 प्रतिशत था।

इस बार के चुनाव में मतदाताओं में उत्साह भी अधिक देखने को मिला। वर्ष 2025 में कुल 67.2 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 58.7 प्रतिशत था। बढ़े हुये मतदान प्रतिशत ने कई सीटों पर मुकाबले को कड़ा बनाया है और कई जगह पर उच्च वोट शेयर के साथ उम्मीदवार विजयी हुये हैं।

79 विधायकों (33 प्रतिशत) ने अपने- अपने क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाकर विजयी हुये हैं। वहीं, 164 विधायक (67 प्रतिशत) को 50 प्रतिशत से कम वोट मिलने के बावजूद जीत मिली।

आपराधिक और स्वच्छ छवि वाले विधायकों के वोट शेयर पर गौर करें तो पायेंगे कि 131 में से 34 (26 प्रतिशत) ऐसे विधायक हैं, जिन पर आपराधिक मामले घोषित हैं और वो 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के साथ जीते हैं। साथ ही 112 में से 45 (40 प्रतिशत) स्वच्छ छवि वाले विधायकों ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाकर जीत दर्ज की है।

करोड़पति बनाम गैर- करोड़पति उम्मीदवारों की गणना करें तो 218 में से 70 (32 प्रतिशत) करोड़पति विधायक 50 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त कर विजयी हुये हैं। वहीं 25 में से 9 (36 प्रतिशत) गैर- करोड़पति विधायकों ने भी 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल कर अपना- अपना मजबूत जन- समर्थन प्रदर्शित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित