नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।

इसी के साथ पंजाब के तरनतारन, राजस्थान की अंता, ओडिशा के नुआपारा और केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर विधानसभा की नगरोटा व बडगांव की रिक़्त सीटाें के उपचुनावों के लिए भी अलग-अलग अधिसूचना जारी की गयी हैं।

बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में छह और 11 नवंबर को चुनाव कराये जायेंगे। बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के साथ ही पंजाब, राजस्थान, ओडिशा तथा जम्मू- कश्मीर के विधानसभा के उपचनाव 11 नवंबर को कराये जाने हैं।

इन सभी चुनााव की मतगणना 14 नवंबर को करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित