, Nov. 27 -- कृषि मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने कृषि उत्पादों के लिए बेहतर बाजार एवं प्रसंस्करण की सुविधा राज्य के अन्दर उपलब्ध कराने के लिये विशेष रुप से पहल की है। राज्य के कुछ जिलों में धान की कटनी के समय एक विकट समस्या विकराल रूप ले रहा है। धान के पुआल को खेत में जलाने की समस्या लगातार बढ़ रही है। पुआल के जलाने से एक तरफ वातावरण प्रदूषित हो रहा है, तो दूसरी तरफ मिट्टी की उर्वरा शक्ति खत्म हो रही है। यह चिन्ता की बात है।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि रबी फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए रबी अभियान चलाया जा रहा है। इसकी सफलता के लिए जरूरी है कि किसानों को समय पर बीज मिले और इस समय जो बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, वह उच्च गुणवत्ता का है। उन्होंने कहा कि किसानों से ऑनलाइन आवेदन लेना तथा आवेदन को स्वीकृत करना एवं किसानों के घर तक बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करना, प्रत्येक कृषि पदाधिकारी का महती दायित्व है। यह भी ध्यान रखा जाये कि छोटे तथा सीमान्त किसान तक योजना का लाभ पहुँचे। किसानों को खाद सही समय तथा उचित मूल्य पर मिले। उन्होंने कहा कि इसे शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जायेगा।
श्री यादव ने कहा कि राज्य में खाद की आपूर्ति से लेकर डीलर के दुकान में उर्वरक की उपलब्धता के प्रत्येक बिन्दु पर नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला में उर्वरक के परिचालन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य स्तर से पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर सीमावर्ती जिलों में उर्वरक परिचालन का निरीक्षण किया जाये।यह विशेष ध्यान रखा जाये कि अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ सीमान्त किसानों तक पहुँचे। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कि योजना का लाभ सिर्फ बड़े किसानों तक सीमित रह जाये। इसे सुनिश्चित किया जाएगा कि विभागीय योजनाओं का लाभ बड़े किसानों के साथ-साथ छोटे एवं सीमान्त किसानों को भी अधिक से अधिक मिले।
कृषि मंत्री ने कहा कि इस वर्ष कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। सभी जिलों में यांत्रिकरण मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। अन्य विकल्पों के साथ भी किसान मेला में कृषि यंत्र क्रय करने का विकल्प किसानों को दिया जा रहा है। साथ ही, किसानों को मेला में कृषि यंत्र से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित