, Jan. 26 -- श्री खान ने कहा कि राज्य सरकर वर्तमान में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के मध्यम से जिलों के विकास पर काम कर रही है और इसके लिए 430 नई योजना को स्वीकृत दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी राज्य को पूरा सहयोग दे रही है राज्य सरकर के अगले पांच वर्षों के लिए सात निश्चय तय किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहले निश्चय में दुगना रोजगार और दुगनी आय की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि दूसरे निश्चय में समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार के तहत अगले पांच वर्षों में राज्य में उद्योग के विस्तार की योजना है, जिसके तहत सभी जिलों में उद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जायेगी, पुरानी बंद चीनी मिलों को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस निश्चय में कृषि विकास को और सशक्त बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इसके तहत मखाना,दलहन और मछली पालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

राज्यपाल ने सरकार के चौथे निश्चय में शिक्षा के विकास की बात की और कहा कि राज्य में आदर्श विद्यालय और डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे और इसके साथ ही पटना में एक नए 'शिक्षा सिटी' का भी निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पांचवा निश्चय सुलभ स्वस्थ्य और सुरक्षित जीवन से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके तहत जिला और अन्य अस्पतालों को को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। छठा निश्चय मजबूत आधार, आधुनिक विस्तार से संबंधित है इसके अंतरगत शहरों का विकास, नए एक्सप्रेसवे, ग्रामीण सड़कों का चौड़ीकरण, पर्यटन और इको टूरिज्म का विकास करना शामिल है। उन्होंने कहा कि सातवें निश्चय में सबका सम्मान और उनके जीवन को आसान बनाना है, इसके तहत आधुनिक तकनीक और अच्छे प्रशासन के मध्यम से राज्य के सभी नागरिकों के जीवन को सरल सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मनसा है की इन योजनाओं से अगले पांच वर्षों में बिहार को देश के अग्रणी राज्य की श्रेणी में शामिल किया जाये।

राज्यपाल ने आज देश की सेवा करने वाले सेना के बहादुर सेनानियों को पुरस्कृत किया। ये सभी पहले ही अपने शौर्य की वजह से भारत सरकार से पुरस्कार पा चुके हैं। पुरस्कार पाने वालों में भोजपुर के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी, पूर्णिया के एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती, पूर्वी चंपारण के मेजर जनरल शशिभूषण कुमार सिंह, समस्तीपुर के मेजर जनरल अखिलेश कुमार, ब्रिगेडियर संजीव कुमार, पूर्णिया के कर्नल अमित कुमार साह, सारण के लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव भरद्वाज. भोजपुर के कैप्टन अभिषेक राज, सारण के सूबेदार दीपक कुमार शर्मा,भोजपुर के नायक सतीश राय, पूर्णिया के कमांडर मनु मिश्रा, छपरा के मेजर अमित मिश्रा,भोजपुर के मेजर रविकांत मेहरा, समस्तीपुर के मेजर राम शंकर चौधरी, अरवल के हवालदार संतोष कुमार, वैशाली के लांसनायक विशाल कुमार और सीतामढ़ी के सिपाही बिट्टू कुमार के नाम शामिल हैं।

आज झंडोतोलन के समय गाँधी मैदान में राज्यपाल के समक्ष केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ),इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी),ससस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सीआईएसएफ, विशेष कार्यबल (एसटीएफ), झारखण्ड सशस्त्र पुलिस बल, बिहार पुलिस,जेल पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड के साथ एनसीसी के बच्चों सहित अन्य पुलिस बलों में परेड में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंत में बारह झांकियां निकली गयीं। इनमे कला और संस्कृति विभाग, परिवहन विभाग, पर्यावरण विभाग, जीविका और रोजगार, पर्यटन विभाग, उर्जा विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, बिहार अग्निशमन, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग और उत्पाद विभाग कि झांकियां शामिल थीं। इन झांकियों में परिवहन विभाग को प्रथम ,कृषि विभाग को द्वितीय और उर्जा विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित