पटना , दिसम्बर 01 -- बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार (राजग) सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

श्री कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार विकास के रोडमैप को धरातल पर उतारने तथा जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने की दिशा में तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार जैसा ईमानदार, दूरदर्शी और निष्ठावान नेतृत्व मिलना बिहारवासियों के लिए सचमुच सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार निस्वार्थ भाव और पूर्ण समर्पण के साथ लंबे समय से बिहार की सेवा में लगे हुए हैं। यही कारण है कि बतौर मुख्यमंत्री बीस वर्षों से ज्यादा लम्बे कार्यकाल के बावजूद आम जनता का विश्वास उनके प्रति लगातार मजबूत होता गया है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि श्री कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार ने सदैव जनकल्याण की भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है तथा विकास को हर गाँव और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले पाँच वर्ष बिहार के समग्र विकास को नई उड़ान देने वाले साबित होंगे और बिहार उद्योग, निवेश और स्वरोजगार के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित