पटना, सितंबर 26 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि बिहार में महिला सशक्तिकरण योजनाओ से परिवार,गांव और समाज में सकारात्मक बदलाव आया है ।
श्री मोदी ने कहा कि आज से बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जा रही है, जिसका शुभारंभ 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रूपये भेज कर की जा रही हैं । उन्होंने कहा कि नवरात्रि के इस पावन पर्व के समय बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होना बेहद प्रसन्नता के क्षण हैं।
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल शुभारंभ के समय कहा कि स्क्रीन पर लाखों महिलाओं को देख कर महसूस हो रहा है कि वाकई बिहार की नीतीश सरकार ने कितना महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि जब कोई बहन या बेटी रोजगार या स्वरोजगार करती है तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं तथा समाज में उसका सम्मान भी बढ़ जाता है।
श्री मोदी ने याद दिलाते हुए कहा कि 11 साल पहले जब उनकी सरकार आई थी तब जन धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा खाते खुलवाए गए थे। उन्होंने कहा कि यदि उस समय अगर इन खातों को नहीं खोला गया होता और उन्हें मोबाइल और आधार से नही जोड़ा होता तो आज इतनी आसानी से बिहार की महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर नही हो पाता। उन्होंने कहा कि इससे पहले पुरानी सरकारों के कार्यकाल में फंड की लूट होती थी और एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा भी था कि दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, अर्थात 85 पैसे पर कोई पंजा मार लेता था। उन्होंने कहा कि आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं वो पूरे के पूरे 10000 माताओं और बहनों के खाते में जमा होंगे और कोई एक रुपया भी मार नहीं सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित