कोटा , अक्टूबर 07 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा के बाद पूरे देश में संदेश गया है और बिहार चुनाव में इस बार लग रहा है कि वहां पर महागठबंधन की सरकार बन सकती है।
श्री गहलोत ने कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में गठबंधन को लेकर पूछे गये सवाल पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी की यात्रा से पूरे देश के अंदर काफी संदेश गया, क्योंकि वह एक थीम ले कर चल रहे थे। जिस प्रकार अगर जो हमारी वोटर लिस्ट है वो अगर निष्पक्ष होगी तो ही तो लोकतंत्र जिंदा रहेगा , उसमें अगर गड़बड़ होती है, नाम कट जाते हैं या गलत नाम जुड़ जाते हैं तो फिर क्या होगा।
उन्होंने कहा कि इसलिए जो बात कही वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लग गया तो यह नारा काफी जगह गांव तक पहुंचा है। अब क्या उसके बाद में जो बिहार में चुनाव प्रचार शुरू हुआ है1 उन्होंने कहा कि वे लोग परसों बिहार चुनाव में जा रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के पाला बदलने के सवाल पर श्री गहलोत ने कहा " वह और श्री नीतिश कुमार बहुत लंबे अरसे से संसद में साथ में भी थे और मैं उनको जानता हूं कि जिस रुप में उन्होंने पाले बदले, उससे उनकी पर्सनलिटी पूरी डैमेज हो गई, कोई वक्त था नीतीशजी का कि वो कहां तो प्रधानमंत्री बनने की बातें करते थे और कहां जिस प्रकार से अब पाला बदल लेने वाली बाते होती है। उन्होंने कहा कि अब उनका ग्राफ काफी नीचे आ गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित