नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि बिहार में फिर प्रचंड बहुमत के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने जा रही है।

श्रीमती गुप्ता आज बिहार के लखीसराय विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के नामांकन में शामिल हुयी। उन्होंने एक्स पर कहा ''नामांकन सह जन-आशीर्वाद रैली में उमड़ा यह जनसैलाब इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बिहार में फिर प्रचंड बहुमत के साथ राजग की सरकार बनने जा रही है।''उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार आज विकास, सुशासन, समृद्धि और स्थिरता की नयी पहचान बन चुका है। बिहार की जनता ने लालू परिवार के वर्षों के कुशासन और जंगलराज को जनमत से जवाब दिया है और अब ठान चुकी है कि फिर एक बार राजग सरकार।''श्रीमती गुप्ता ने कहा कि जनता का उत्साह, कार्यकर्ताओं का जोश और श्री मोदी के नेतृत्व का यह संगम ही बिहार की जीत की गारंटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित